गायत्री शक्तिपीठ मे श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हुआ हवन,पूजन और भण्डारे का आयोजन
बस्ती - अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में हवन,पूजन और भण्डारे का आयोजन किया गया | जो आज 22 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 11:00 बजे समाप्त हुआ। वरिष्ठ परिव्राजक राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि बस्ती जिले में यह उत्साह देखकर त्रेतायुग की याद आना स्वाभाविक है। लोगों के मुख से भी जय श्री राम का अभिवादन स्वयं ही प्रचलित हो गया। उन्होने कहा कि 500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म होने के साथ ही अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। एक नये युग की शुरुवात हो गयी | गायत्री शक्तिपीठ में अयोध्या में नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण भी किया गया | जिसे हजारो नागरिकों ने देखा,और जीवन को धन्य किया |
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जगदम्बिका पाण्डेय,सर्वेश श्रीवास्तव,के के पाण्डेय,विशाल,महेश्वरानन्द,राजकुमार,संतोष,मोनू,श्रवण कुमार,शिवम,दिनेश, विवेक, स्वामी दयाल,श्याम पाण्डेय,त्रिलोकी सहित योगदान रहा |
टिप्पणियां