साहिबगंज में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत
साहिबगंज। उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के बाघपिंजरा गांव में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि फ़िरदौस आलम के दो बच्चे रिजवान शेख़ (5) और फैजान शेख़ (3) शनिवार को पतौड़ा झील के किनारे पानी से भरे गड्ढे में डूब गये, जिससे दोनों की मौत हो गई। प्रतिदिन की तरह गांव के ही कुछ बच्चे एक साथ थोड़ी ही दूर झील किनारे खेलने गये थे। इसी बीच छोटा बच्चा गड्ढे में डूब गया। उसे बचाने के लिए बड़ा भाई भी गड्ढे में कूद गया, जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के ही पांच वर्षीय चचेरे भाई ने उसकी मां हबीबा बीबी को दी। उसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में गड्ढे से निकलकर दोनों को एक निजी क्लीनिक में ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों का मुस्लिम रीति-रिवाज से कफ़न दफ़न किया गया।
टिप्पणियां