केंद्रीय गृह शाह आज दिल्ली के चुनावी रण में, करेंगे दो रोड शो और एक जनसभा

 केंद्रीय गृह शाह आज दिल्ली के चुनावी रण में, करेंगे दो रोड शो और एक जनसभा

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के रण में कूदेंगे। वो दो विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के रोड शो में हिस्सा लेने के साथ एक विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है।

भाजपा के अनुसार, केंद्रीयमंत्री शाह कस्तूरबा नगर और बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3ः30 बजे रोड शो निकलेगा। मूलचंद मेट्रो से शुरू होने वाले इस रोड शो का समापन गढ़ी चौक पर होगा। इसके अलावा बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम छह बजे रोड शो निकलेगा। मीठापुर चौक से शुरू होने वाले इस रोड शो का समापन जैतपुर गांव में होगा। वरिष्ठ भाजपा नेता शाह इस दरमियान बीच के समय में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा शाम साढ़े बजे एमसीडी पार्किंग में होगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां