कृषि घोटाला मामले में मंत्री सत्यानंद भोक्ता का डिस्चार्ज पिटीशन खारिज
By Mahi Khan
On
रांची। एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत ने मंगलवार को कृषि घोटाला मामले में तत्कालीन कृषि मंत्री सह वर्तमान नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता के डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया है। मामले में जल्द ही उन पर आरोप तय किया जाएगा। इससे पूर्व अदालत ने छह जनवरी डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने मंगलवार को अपना सुरक्षित आदेश सुनाया। मंत्री सत्यनाद भोक्ता ने आरोप मुक्त करने के लिए आठ दिसंबर 2022 को ही डिस्चार्ज पिटीशन अदालत में दाखिल की है। इस पर सुनवाई एक साल में पूरी हो सकी है। उल्लेखनीय है कि बीज घोटाला का यह मामला वर्ष 2003 से 2005 के बीच का है। निगरानी थाना में इस संबंध में 46.10 करोड़ के बीज घोटाला के संबंध में वर्ष 2009 में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
बस्ती मे ड्रीम 11 से राकेश राना बने करोड़ पति
10 Nov 2024 16:36:04
बस्ती - जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने ड्रीम 11 से एक करोड़ रूपये...
टिप्पणियां