बिहार: सांसद अजय निषाद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल

 बिहार: सांसद अजय निषाद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल

नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर से लोकसभा सदस्य अजय निषाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। भाजपा ने हाल ही में उनका टिकट काट दिया था। पार्टी ने उनके स्थान पर मुजफ्फरपुर से राजभूषण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। 

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने निषाद का पार्टी में स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयनारायण निषाद के पुत्र अजय निषाद ने कहा, ‘‘मुझे किसी का अहंकार तोड़ना है और अपना खोया हुआ सम्मान वापस पाना है।’’ 

सूत्रों का कहना है कि निषाद को कांग्रेस मुजफ्फरपुर से उम्मीदवार घोषित कर सकती है। निषाद ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर भाजपा से अपने इस्तीफे की घोषणा की और कहा कि उनके साथ छल किया गया है।

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि निषाद के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में अति पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के मतदाताओं का समर्थन मिलेगा और संगठन भी मजबूत होगा। निषाद ने कहा कि वह सामाजिक न्याय से जुड़े राहुल गांधी के दृष्टिकोण से प्रभावित हैं। 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जमीन सर्वेक्षण में दावा-आपत्ति के 90 दिन की अवधि को सरकार ने किया शिथिल जमीन सर्वेक्षण में दावा-आपत्ति के 90 दिन की अवधि को सरकार ने किया शिथिल
पटना।  बिहार सरकार के लिए जमीन सर्वेक्षण वाला काम बोतल से निकले जिन्न की तरह हो गया है, जो रुकने...
4 दिसंबर को हिंदू भरेंगे हुंकार, हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले किया जाएगा प्रदर्शन 
राजभवन में मनाया गया नगालैंड और असम का स्थापना दिवस
ऐप से ई रिक्शा और ई ऑटो भी बुक कर सकेंगे आने वाले श्रद्धालु 
पेट्रोल, डीजल और एटीएफ के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स खत्‍म
डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा 
डीएम ने विश्व क्षयरोग दिवस पर हस्ताक्षर कर किया जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत