प्रशासन ने हादसे के बाद फोरलेन पर अधिग्रहित मकान को हटाने का अभियान किया स्थगित

प्रशासन ने हादसे के बाद फोरलेन पर अधिग्रहित मकान को हटाने का अभियान किया स्थगित

पलामू। पलामू से सटे गढ़वा के डीसी शेखर जमुआर के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं एनएचआई के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ रविवार को नगर उंटारी के हलिवंता कला, बिलासपुर एवं गंगटी में फोरलेन में आने वाले मकान को हटाने के लिये अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने हलिवंता कला एवं बिलासपुर में मुआवजा लेने के बाद भी अभी तक मकान और दुकान नहीं हटाये जाने पर नाराजगी व्यक्ति करते हुये कई जगहों पर जेसीबी से मकान को ध्वस्त किया। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि अभी तक उन्हें सिर्फ मकान का पैसा मिला है, जमीन का पैसा नहीं मिला है। बरसात के दिनों में इतना जल्दी मकान तोड़ने से हम लोग बेघर हो जायेंगे। इसलिये प्रशासन हमें समय दे ताकि हम लोग अपने आवासीय व्यवस्था को दुरुस्त कर लें। लोगों के आग्रह पर अधिकारी चार से पांच दिन का ही समय देने पर राजी हुये। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व में भी प्रशासन के द्वारा फोरलेन में आने वाले मकान के भूस्वामियों से आने वाले मकान को ध्वस्त करने के लिये बुलडोजर चलाया था, लेकिन भूस्वामियों की आग्रह पर प्रशासन ने उन्हें दो दिनों का समय दिया था। किंतु समय मिलने के बाद भी भूस्वामियों ने अपने मकान को नहीं हटाया। नतीजा रविवार को प्रशासन ने पुनः दलबल के साथ हलिवंता कला एवं बिलासपुर पहुंचकर मकान को हटाने का काम शुरू किया।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां