राष्ट्रीय युवा दिवस पर मेरा भारत स्वस्थ्य भारत का आयोजन
फिरोजाबाद। केला देवी स्थिति प्रजापिया ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय व राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउण्डेशन के युवा प्रभाग ब्रह्माकुमारीज क़े द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर " मेरा भारत स्वस्थ भारत " विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र, सीओ सिटी हिमांशु गौरव, नेहरू युवा केंद्र के जिलाध्यक्ष मनीष चंद्र चौधरी व सरिता दीदी नें दीप प्रज्ज्वन कर किया। इस अवसर पर युवाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।प्रतियोगिता के प्रति युवाओं में गजब का उत्साह था।
सेंटर की संचालिका सरिता बहन ने कहा कि अघ्यात्म और राजयोग यह संगठन 1985 से राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है । यह प्रभाग एक लाख से अधिक युवाओं की मदद से अपने उद्देश्य को प्राप्त कर रहा है। ये युवा अपने - अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक समर्पण भाव से पालन करते है, बुरी आदतों से मुक्त जीवन जीते है, अपने महत्वपूर्ण समय और ऊर्जा का समाज के उत्थान में लगाते है।
एस पी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि अपरिपक्वता व अनुभव की कमी के कारण अधिकांश युवा विभिन्न प्रकार की विकृतियों का शिकार बन जाते है। यदि उनको उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया जाये , उनकी समस्याओं का सौहार्दपूर्ण और सूझ - बूझ के साथ समाधान किया जाये, जो उनकी ऊर्जा केवल उनके और उनके परिवार के लिए ही नही देश और समाज के लिए भी उपयोगी बन जाती है। इस अवसर पर दोनो ने बच्चों को शुभकामना दीं।
अन्य वक्ताओं ने भी युवा शक्ति के महत्व को समझाया।
टिप्पणियां