मां चन्द्रिका देवी चैराहे के चौडीकरण हेतु सांसद ने किया भूमि पूजन

मां चन्द्रिका देवी चैराहे के चौडीकरण हेतु सांसद ने किया भूमि पूजन

महोबा। मां चन्द्रिका देवी चैराहा का चैड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन हमीरपुर-महोबा-तिन्दवारी संसदीय क्षेत्र के सांसद कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल ने पूजन अर्चना कर किया। बुधवार को नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा कराये जाने वाले मां चन्द्रिका देवी चैराहा का चैड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन पालिकाध्यक्ष डॉ0 सन्तोष चैरसिया की अध्यक्षता में सांसद कुँ0 पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल द्वारा पूजा-अर्चना कर किया गया। संासद ने कहा कि कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में पालिका द्वारा सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जाना निःसन्देह प्रशंसनीय कार्य है।

श्री चन्देल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड के विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण केन-बेतवा गठजोड़ परियोजना,झाँसी-मिर्जापुर रेलमार्ग का दोहरी करण एवं विद्युतीकरण, कबरई-कानपुर मार्ग को फोरलेन बनाने का कार्य एवं बाईपास रोड के निर्माण से महोबा को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है।

भूमि पूजन कार्यक्रम में हमीरपुर डिस्टिंक्ट कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सन्तोष कुमार जी, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज शिवहरे,अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार जी, सभासदगणों में श्रीमती संजना सेन,श्रीमती साधना गुप्ता, ललित कुमार पटेल, सभासद प्रतिनिधि ब्रजेन्द्र साहू, अशफाक अहमद, सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद सहित विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारीगण सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Tags: Mahoba

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां