मोहम्मद नाज़िम फ़ारूक़ी की पुस्तक का विमोचन किया गया

मोहम्मद नाज़िम फ़ारूक़ी की पुस्तक का विमोचन किया गया

 

बदायूॅं। शहर के मोहल्ला बड़ी सराये निवासी मोहम्मद नाज़िम फ़ारूक़ी द्वारा लिखित पुस्तक (किताब) फ़ैज़ाने दुरुद व फ़ज़ाइल का विमोचन किया गया। विमोचन बदायूं रोडवेज स्थित दरगाह मस्जिद में सिचाई विभाग के पूर्व एक्सीएन वारिस रफ़ी एवं मस्जिद के इमाम फ़राज़ चिश्ती, परवेज़ बुक स्टॉल के स्वामी परवेज़ बख्श द्वारा जुमा नमाज़ के बाद किया गया।

बता दें कि नाज़िम फ़ारूक़ को बचपन से पढ़़ने का काफ़ी शौक़ रहा है। विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने इस दिए को बुझने नहीं दिया और समाज के लिए निरंतर कार्य करते रहे। नाजिम फारुक फ़ैज़ाने मुस्तफा नामक एक संस्था भी चलाते हैं, जो समाज की लड़़कीयों को पढ़़ने के लिए उत्साहित करती है। नाजिम समय समय पर संस्था द्वारा प्रतियोगिताएं भी करवाते हैं। जिसके फलस्वरूप बच्चियों में शिक्षा के लिए उत्साह बना रहता हैं। इस अवसर पर शाहरुख, नवेद बख्श, शबान बख्श, बड़े़ भाई आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां