विधायक डॉ. आलोक रंजन ने करीब 1 करोड़ की राशि से बनने वाली दो सड़क का शिलान्यास किया
। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं सहरसा विधायक डॉ आलोक रंजन ने ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल सहरसा अंतर्गत सहरसा विधानसभा क्षेत्र के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत कढ़ैया पंचायत में 48.522 लाख रुपये की लागत से सोनवर्षा रोड चकला चौक से कचरा तक- 1.426 किमी पथ मरम्मतीकरण कार्य एवं तीरी पंचायत में 57.847 लाख रुपया की लागत से खारा-मधेपुरा रोड से भगवानपुर टोला तक- 1.669 किमी पथ मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास सोमवार को किया।
मौक़े पर विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि यह दोनों पथ जर्जर हो चुका था,जिस कारण लोगों को आवागमन में काफ़ी परेशानी होती थी। हमने विभाग को अनुशंसा भेजकर शीघ्र निर्माण कराने को कहा।आज इस पथ का हम शिलान्यास कर रहे हैं एवं जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। साथ ही अन्य जगहों पर भी कार्य प्रारंभ होने वाला है। हमने गत दिनों उपमुख्यमंत्री से मिलकर सहरसा के स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज, ओवरब्रिज, मत्स्यगंधा का सौन्दर्यीकरण, सहरसा स्टेडियम, औकाही- महिडगरा घाट- बनगांव- चैनपुर होते कोपड़िया तक वाटर चैनल उड़ाही सहित कई समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया है। उन्होंने हमे आश्वस्त भी किए हैं। हम लगातार क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं निरंतर विकास के लिए कार्य कर रहा हूं और करूंगा।
टिप्पणियां