जालौन पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल

जालौन पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल

जालौन। एट थाना क्षेत्र में युवती की आत्महत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली से घायल है। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक, ग्राम हरदोई गुर्जर में बीएससी की छात्रा दीक्षा पाल (18) ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी थी। बेटी की मौत का आरोप पिता रमाकांत पाल ने गांव के ही शाहिद खान पर लगाया था। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री की शाहिद से दोस्ती थी। शाहिद आवारा क़िस्म का युवक है। उसकी अन्य महिलाओं से भी दोस्ती है। इस बात की जानकारी जब बेटी दीक्षा को हुई तो उसने इसका विरोध किया।

आरोप है कि शाहिद ने दीक्षा को मर जाने के लिए दुष्प्रेरित किया। इससे क्षुब्ध होकर दीक्षा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद आरोपित शाहिद फरार चल रहा था। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया। मंगलवार की रात को खबर मिली कि सोमई से हरदोई गूजर जाने वाले प्रतीक्षालय के पास अभियुक्त छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उस क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया। ख़ुद को घिरता देख आरोपित शहिद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाब में गोली चलाई तो वह घायल हो गया।पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर घायलवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अभियुक्त के पास से अवैध असलहा जिंदा व खोखा कारतूस आदि सामान बरामद हुआ।

Tags: Jalaun

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा 29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
जयपुर। राजस्थान में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। रविवार को भी राज्य के 29 जिलों में बारिश को...
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?
क्या आपने कभी कच्चे पपीते का हलवा चखा है? 
नई सियासी पार्टी का एलन मस्क ने किया ऐलान ट्रंप से सीधी टक्कर के मूड में 
हाईटेंशन तार से टकराई ताजिया एक की मौत24 लोग झुलसे