20 वीं ऑल इंडियन रेलवे जम्बूरेट तिरुचिरापल्ली में एमसीएफ लेगा भाग
On
लालगंज/रायबरेली। दक्षिण रेलवे के द्वारा 20 वीं ऑल इंडियन रेलवे, जम्बूरेट तिरुचिरापल्ली में 05.01.2024 से 09.01.2024 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिला एमसीएफ रायबरेली से उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए शबीना बानो, गाइड लीडर एवं रामसन अग्रहरी स्काउट लीडर के नेतृत्व में 20 स्काउट्स, गाइड्स, रोवेर्स, रेंजर्स जा रहे है । इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला एमसीएफ रायबरेली के सभी स्काउट्स, गाइड्स, रोवेर्स, रेंजर्स एवं लीडर्स शुक्रवार को आरेडिका से तिरुचिरापल्ली के लिए रवाना होंगे । इस राष्ट्रीय स्तर के शिविर में जाने को लेकर सभी स्काउट्स एवं गाइड्स बहुत ही उत्साहित है ।
इस शिविर प्रतियोगिता में जिला आरेडिका रायबरेली को तोरण द्वार बनाने एवं बैंड डिस्प्ले करने का विशेष कार्यभार दिया गया है ।इस शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य फिजिकल डिस्प्ले, स्टैंडर्ड जजिंग कॉम्पटिशन के तहत कैंप क्राफ्ट ,पायनीयर प्रोजेक्ट, प्राथमिक चिकित्सा, सिग्नलिंग, एस्टिमेशन, कूकिंग, कैंप फायर, लोक नृत्य, देशभक्ति गीत, राज्यवार प्रदर्शनी, मार्चपास्ट, बैंड डिस्प्ले, झांकी प्रदर्शन इत्यादि हैं। इस प्रकार के बड़े कैंप से स्काउट एवं गाइड में नेतृत्व की भावना तथा जीवन में अनुशासन सहित सर्वांगीण विकास का अवसर प्राप्त होता है । इस कैंप को लेकर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला एमसीएफ रायबरेली के जिला आयुक्त नंदकिशोर वर्मा, उप मुख्य गुणवत्ता प्रबन्धक के द्वारा विशेष रूप से प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां