महुली पुलिस द्वारा दहेज हत्या के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

महुली पुलिस द्वारा दहेज हत्या के मामले में अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर, शासन द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज 4" अभियान के तहत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी धनघटा  बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में *थाना महुली पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 580/2023 धारा 498(A)/304(B) भा0द0वि0 व 3 / 4 डीपी एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त व अभियुक्ता नाम पता 1-  विष्णु कुमार पुत्र रामसूरत चौहान, निवासीगण कालीजगदीशपुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को तिनहरी पुलिया नाथनगर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1- विष्णु कुमार पुत्र रामसूरत चौहान , निवासीगण कालीजगदीशपुर थाना महुली जनपद संतकबीरनगर । 
*संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 23.11.2023 को वादी मुकदमा द्वारा थाना महुली पर सूचना दिया गया कि उसकी पुत्री का विवाह 05 वर्ष पूर्व विष्णु कुमार पुत्र रामसूरत चौहान, निवासीगण कालीजगदीशपुर थाना महुली के साथ हुआ था । विष्णु कुमार दहेज में 02 लाख रुपये व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर परेशान करते रहते थे,और तरह-तरह से प्रताड़ित करते रहते थे, दिनांक 23.11.2023 को सुबह 05 बजे फोन आया कि आपकी लड़की मालती चौहान मर गयी है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आज दिनांक 24.11.2023 को घटना से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-* उ0नि0  धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, का0 राहुल यादव ।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां