उच्चतर न्यायिक सेवा के लिए आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 29 फरवरी
बहराइच। उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा-2023 अन्तर्गत सीधी भर्ती की 83 रिक्तियों (एससी-17, एसटी-01, ओबीसी-22, ईडब्ल्यूएस-08 और अनारक्षित-35) को भरने के लिए पात्र अधिवक्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। पद की अर्हता रखने वाले इच्छुक अधिवक्ता अधिकारिक वेबसाइट इलाहाबादहाईकोर्ट डाट इन पर 29 फरवरी 2024 की रात्रि 11ः59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं होंगे। आनलाइन भरे गये आवेदन की हार्ड कापी जमा करने तथा प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि की जानकारी बाद में दी जायेगी।मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लखनऊ के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे अधिवक्ता जिनके पास 07 वर्ष के न्यायिक कार्य का अनुभव है और वह केन्द्र व राज्य सरकार के अधीन किसी पद पर तैनात नहीं हैं, आवेदन के लिए पात्र होंगे। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
टिप्पणियां