सदर कोतवाली पुलिस ने जीता दिल, वापस दिए खोए मोबाइल
मोबाइल स्वामियों के चेहरे खुशी से खिले, मोबाइल स्वामी बोले, धन्यवाद बदायूं पुलिस
बदायूं। जब किसी व्यक्ति की कोई अहम चीज खो जाती है, तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस, जिसमें फोटो, कांटेक्ट नंबर सहित अन्य खास चीजें हों, तो ज्यादा परेशानी होती है। ऐसे में अगर कोई खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसा ही नजारा थाना कोतवाली में दिखा, जब पुलिस ने खोए हुए मोबाइल बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को वापस सौंप दिए। सभी मोबाइल फोन स्वामी अपना खोया हुआ मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चूके थे, लेकिन कोतवाली पुलिस की सूझबूझ से उनके मोबाइल मिल गए।
सदर कोतवाली पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद शारिक अंसारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली के क्षेत्र में खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर तकनीकी जाँच करते हुए 01 दिसंबर से 04 दिसंबर तक करीब 48 हजार रूपये कीमत के तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। थाना पुलिस ने मोबाइल फोन स्वामियों को थाना पर बुलाकर मोबाइल वापस किए। मोबाइल पाकर फोन स्वामियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मोबाइल फोन स्वामियों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए खुशी का इजहार किया।
टिप्पणियां