आध्यात्मिक श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान कथा की कलश यात्रा निकाली गई ।
फर्रुखाबाद । ब्रह्माकुमारी जटवारा जदीद केंद्रके द्वारा श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान कथा की मंगल कलश यात्रा आज धूमधाम से नगर में निकाली गई। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल ने मंगल कलश यात्रा को जटवारा जदीद केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस यात्रा में दो रथों में शिव पार्वती,लक्ष्मीनारायण,भारत माता,श्रीकृष्ण राधा एवम् शिवलिंग की दिव्य झांकी विराजमान थी।श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि भागवताचार्य दीपा बहन की गीता ज्ञान यज्ञ की कथा का सभी श्रवण करे और कथा को अपने जीवन उतारे।अपने बच्चो को मानवीय संस्कार दे।भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की रक्षा करे।
इस मंगल कलश यात्रा में भागवताचार्य दीपा दीदी,केंद्र संचालिका आयोजक बी के शोभा बहन, बी के पूनम बहन,रोशनी बहन हरदोई से,ज्योति बहन ,सुधा बहन इटावा,दीपिका बहन महोबा,नीलेश भाई,हरी भाई,शरद भाई,मोहित भाई,विजय शंकर भाई माउंट आबू सभी साथ रहे।इसके अलावा इसमें लखनऊ, आगरा,कानपुर,इटावा,महोबा,हरदोई,शाहजहांपुर,मध्यप्रदेश,दिल्ली से सैकड़ो श्रद्धालू मंगल कलश यात्रा में साथ रहे।इसका जगह जगह आरती उतारकर,फूलो की वर्षा करके पूरे रास्ते स्वागत किया गया। मंगल कलश यात्रा जटवारा जदीद के केंद्र से अंगूरी बाग,साहबगंज चौराहा,नाला मच्छरट।,चौक,घूमना,लाल गेट होकर कादरी गेट स्थित रतन कोल्ड मे समापन किया गया।
टिप्पणियां