जहानाबाद के अनुभव बने बीपीएससी के सेकेंड टॉपर

 जहानाबाद के अनुभव बने बीपीएससी के सेकेंड टॉपर

 जहानाबाद। बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 322 अभ्यर्थी सफल हुए. इसमें प्रियांगी मेहता टॉपर बनी. वहीं जहानाबाद के रहने वाले अनुभव ने दूसरा स्थान हासिल किया है. अनुभव को सब रजिस्ट्रार का पद संभालने की जिम्मेदारी मिली है. फिलहाल अनुभव दिल्ली में हैं. आपको बता दें कि अनुभव की स्कूलिंग डीएवी जहानाबाद से हुई है जबकि आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. पहली बारी में भी सेकंड टॉपर बन गए. रिजल्ट आने के बाद अनुभव ने बताया कि सिविल सेवा में जाने की इच्छा थी. इसीलिए अभी यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं. मेंस निकल चुका है और फिल्हाल इंटरव्यू की तैयारी में लगा हुआ हूं.

अनुभव बताते हैं कि इंजिनियरिंग करने के बाद उन्हें लाखों का पैकेज आसानी से मिल रहा था, लेकिन मन सिविल सेवा में जाने का था. इसीलिए यूपीएससी की तैयारी में लग गया. पिछले दो सालों से लगातार तैयारी कर रहा हूं. अपनी तैयारी को जांचने के लिए मैंने बीपीएससी का एग्जाम दिया था. यूपीएससी में भी मेंस का रिजल्ट हो चुका है और अब इंटरव्यू की बारी है. अगर यूपीएससी का इंटरव्यू क्लियर हो गया तो ठीक नहीं तो बीपीएससी से मिला सब रजिस्ट्रार का पद संभालूंगा. अनुभव के माता-पिता फिलहाल जहानाबाद में ही रहते हैं. पिता मिडिल स्कूल में हेड मास्टर हैं और मां गृहणी हैं. 2017-2021 बैच में सिविल इंजीनियरिंग हुई फिर दो साल से यूपीएससी की तैयारी. 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां