सिंचाई बन्धु समिति की बैठक संपन्न

सिंचाई बन्धु समिति की बैठक संपन्न

बस्ती - अधिकारीगण शासन द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करायें। विकास भवन सभाकक्ष में सिंचाई बन्धु समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार किसानों के हित में विविध योजनाओं के माध्यम से उनकी आय बढाने हेतु सतत् कार्य कर रही है। जिले में कृषि, सिंचाई, भूमि संरक्षण, नलकूप, गन्ना सहित सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं के आवंटित लक्ष्य को पूरा करायें।
अधिशासी अभियन्ता नलकूप संतलाल ने बताया कि 3 नये नलकूप स्थापित किए जाने की प्रक्रिया संचालित है, जो शीघ्र ही पूरी हो जायेंगी। परमेश्वरपुर तथा खैराटी दो स्थलों पर जमीनी विवाद के कारण परियोजना को पूर्ण कराने में विलम्ब हो रहा है, शीघ्र ही समाधान हो जायेंगा। अधिशासी अभियन्ता विद्युत एम.के. मिश्र ने बताया कि किसानों के लिए झटपट योजना के तहत एक किलोवाट का विद्युत कनेक्शन किसानों को मात्र 1350 रूपये आनलाईन जमाकर दिय जा रहा है। अभी ओटीएस के माध्यम से भी किसानों को घरेलू कनेक्शन के बिल भुगतान में सरचार्ज में विभाग द्वारा काफी छूट प्रदान की गयी।
विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने पिछली बैठक में समिति द्वारा जॉच के संबंध में दिये गये निर्देशों का अनुपालन ना होने पर कड़ी नाराजगी जतायी और कहा कि आगामी बैठक में इसका अनुपालन कराये जाने हेतु संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर विभागीय कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेंगा। बैठक में विधायक प्रतिनिधि महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता बलिकरन चौहान, दुर्गेश श्रीवास्तव तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 22

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां