नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में वार्ड नम्बर 22 के पार्षद ने
फ़िरोज़ाबाद, नगर निगम के जीवाराम हॉल में निगम की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें महापौर कामिनी राठौर उपसभापति श्याम सिंह यादव नगर आयुक्त घनश्याम मीणा सहित सभी पार्षदों व अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया
कार्यकारिणी की बैठक में पार्षदों ने एक एक कर अपनी अपनी समस्याओं को सदन के सामने रखा, नगर में 24 घण्टे जलाई जा रही स्ट्रीट लाइटों को लेकर सवाल उठाये गये, जिस पर प्रकाश विभाग कोई सन्तुष्ट जबाब नही दे सका।
इसी दौरान वार्ड नम्बर 22 के पार्षद सुरेश दिवाकर ने अपनी समस्यायों को रखते हुए आत्म हत्या करने की धमकी दी, पार्षद ने कहा कि 10 माह से उसके क्षेत्र में कोई कार्य नही कराया गया इसको लेकर सीधे नगर आयुक्त का विरोध किया। वही पार्षद देश दीपक ने टेण्डर मैनेज पर भी सवाल उठाये। इसके अलावा अन्य पार्षदों ने भी अपनी अपनी समस्याओं को सदन के सामने रखा गया,
वही 12 सदस्यीय पार्षद टीम द्वारा बैठक के दौरान आने वाले भोजन व्यवस्था पर भी सवाल उठाया और कहा की पूर्व में भी गोयल रेस्टोरेन्ट से न मंगाने की कहा गया था। लेकिन इस बार भी निगम के ही छकौड़ी लाल द्वारा खाने को मंगवाया गया।
नगर आयुक्त ने इन सभी पार्षदों की समस्याओं को सुनकर उसे दूर करने की बात कही है। महापौर कामिनी राठौर व उप सभापति श्याम सिंह यादव ने सदन में मौजूद सभी पार्षदों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद उन्हें जल्द से जल्द समाधान करने को कहा।
टिप्पणियां