अवैध बालू खनन न रूका तो सरयू में समा जायेगी हजारों बीघा कृषि योग्य जमीन - महेन्द्रनाथ यादव

अवैध बालू खनन न रूका तो सरयू में समा जायेगी हजारों बीघा कृषि योग्य जमीन - महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती - समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष और बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मांग किया है कि अवैध बालू खनन पर रोक लगाकर परमिट निरस्त किया जाय।पत्र में सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा है कि बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम माझा कला में 6 माह के लिये बालू खनन के लिये परमिट किया गया है। अवैध स्थानों पर बालू का खनन कराये जाने से माझा कला, गंगापुर, मईपुर (तीनों पुरवा) का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा। खनन अधिकारी द्वारा प्रशासन को गुमराह कर बालू खनन का परमिट दिया गया है। यदि तत्काल प्रभाव से अवैध बालू खनन न रोका गया तो माझा कला, फूलपुर, रामनगर, अइलिया, भगवंतपुर, गंगापुर, मईपुर, महुआपार आदि राजस्व गांवों के कई हजार बीघा कृषि योग्य जमीन सरयू नदी मे समा जायेगी। पिछली बार बाढ में कट रहे गांव मईपुर को बचाने के लिये बाढ खण्ड द्वारा जो ठोकर लगवाया गया है उसका अस्तित्व भी खतरे में पड जायेगा।विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने मांग किया है कि सिंचाई विभाग बाढ खण्ड से जांच कराकर खनन परमिट को निरस्त कर बालू खनन रोका जाय। यदि इसे न रोका गया तो गांवों की जमीन और जान माल की रक्षा के लिये वे धरना, प्रदर्शन, आन्दोलन को बाध्य होंगे। 

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां