कम कीमत में आधुनिक तकनीक ल्यूमिनस की पहचान- सीईओ
ल्यूमिनस पॉवर की सीईओ प्रीति बजाज का हुआ भव्य स्वागत
गोरखपुर : ल्यूमिनस पॉवर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की एमडी एंड सीईओ प्रीति बजाज ने कहा कि अमेज जहां एक ओर बड़े ब्रांडों के लिए एक कठिन चुनौती दे रहा है वहीं उपभोक्ताओं को निम्न गुणवत्ता के उत्पाद से बचाते हुए उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उचित दाम पर उपलब्ध करा रहा है। प्रीति बजाज ने कहा कि सिर्फ 7 वर्षों में अपनी उत्तम क्वालिटी, ग्राहक को सबसे अच्छी सर्विस, उचित कीमत पर सबसे आधुनिक तकनीक के प्रॉडक्ट उपलब्ध कराकर अमेज ने पूरे भारत समेत कई देशों के उपभोक्ताओं में एक भरोसा और विश्वास प्राप्त किया है।
इससे पूर्व जनपद में प्रथम आगमन पर एग्रो सेल्स सिविल लाईनस पर आयोजित एक सम्मान समारोह में ल्यूमिनस पॉवर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की एमडी एंड सीईओ प्रीति बजाज का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर संजय सिंह ,क्लस्टर मैनेजर प्रदीप कुमार मिश्रा , एरिया मैनेजर पुष्कर गुप्ता और ल्युमिनस के असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट संदीप मिश्रा,श्याम कुमार गुप्ता,एग्रो सेल्स प्रबन्धक गौरव गुप्ता,वैभव गुप्ता, दीपक बैट्री के प्रबंधक दीपक जायसवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एंव सम्मान किया।
टिप्पणियां