चिकित्सकों की सुरक्षा को होम्योपैथिक डॉक्टर्स उतरे सड़क पर
महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म की घटना पर डॉक्टर्स ने दिखाई एकजुटता
झाँसी। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज PG की छात्रा के साथ क्रूरता पूर्वक बलात्कार और हत्या की घटना पर अन्य चिकित्सक संगठनों के साथ होम्योपैथिक एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया झाँसी शाखा ने इलाईट चौराहे से तक कैंडिल मार्च निकाला। इस अवसर पर वक़्ताओं ने कहा कि कोलकाता की घटना ने पूरे चिकित्सा जगत और देश को स्तब्ध कर दिया है। मानव जाति की सेवा में डॉ समुदाय, विशेष रूप से महिलाएँ अधिक असुरक्षित है। डॉक्टरों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए उनकी सुरक्षा एवं संरक्षा नितांत आवश्यक है। एसोसिएशन ने मार्च कर कड़ा रोष प्रकट किया और बलात्कारियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस अवसर पर महासचिव डॉ. राजकुमार सिंह राजपूत की अध्यक्षता में समस्त झाँसी के होम्योपैथिक चिकित्सक एकत्रित हुए। समापन स्थल पर सम्बोधित करते हुए डॉ आर एस एस बुंदेला ने कहा कि बंगाल की राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी क़ानून लाने की जरुरत है। चिकित्सकों की इस मांग में कोई गलत नहीं है। सरकार को इसमें हुज्जत नहीं करनी चाहिए। कैंडिल मार्च में डॉ. प्रमोद यादव अध्यक्ष, डॉ. एच. एम सोनी उपाध्यक्ष, डॉ. स्वप्ना श्रीवास्तव, डॉ. राजेंद्र सोनी कोषाध्यक्ष, डॉ. जे के श्रीवास्तव, डॉ. केश गुप्ता, डॉ.आर. एस.एस बुंदेला, डॉ. संजय साहू, डॉ. सुरेंद्र विक्रम गोस्वामी, डॉ. मोनिका गोस्वामी, डॉ. आर. के उपाध्याय, डॉ. डी. एस सचान, डॉ. सुनील दीक्षित, डॉ. धर्मेंद्र खंताल, डॉ. प्रदीप राजन, डॉ. अरुण राज, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ केदार सेठ, डॉ.के एस सचान, डॉ. निरुपमा सचान, डॉ. अनिल जैन, डॉ. नीलम कुशवाहा, डॉ. अनामिका खरे , डॉ. बृजेश गुप्ता, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ हेमंत पटसारिया, डॉ. बलवंत यादव, डॉ. अंकित आर्य, डॉ. गौरव साहू, डॉ रोहित भटनागर, डॉ. स्वतंत्र खरे, डॉ राजीव कुलश्रेष्ठ, डॉ. रजनीश त्रिपाठी, डॉ सत्येंद्र आर्य, डॉ. अमन दीक्षित आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां