हिस्ट्रीशीटर पाक्सो एक्ट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
अम्बेडकरनगर । थाना हंसवर पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2024 धारा 354(ख) भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के क्रम में थाना हंसवर पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2024 धारा 354(ख) भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गुफरान पुत्र जहीर निवासी ग्राम मनेरीपुर मूसेपुर कला, हंसवर, जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 40 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मनेरीपुर, ईदगाह के सामने से गिरफ्तार कर अवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।अभियुक्त गुफरान के विरुद्ध संसार थाने में ही विभिन्न गम्भीर अपराधों से सम्बन्धित आधा दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शिवकुमार सिंह ,हे0कां0 शमशाद,कां0 घनश्याम यादव,म0कां0 मनोरमा शामिल रहे।
टिप्पणियां