हाइवा ने टेंपो में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
औरंगाबाद। औरंगाबाद के रिसिअप थाना क्षेत्र के घेउरा दोमुहान पुल के पास सोमवार की रात तेज रफ्तार हाइवा ने टेंपो में टक्कर मारा जिस कारण ऑटो में सवार दो ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं, टेंपो में सवार छह यात्री घायल हो गए।
अधिकांश यात्रियों की स्थिति गंभीर है जिस कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रोमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। बताया गया कि मदनपुर थाना मुख्यालय के 55 वर्षीय शिवकुमार शर्मा एवं घोरहत गांव निवासी घनश्याम तिवारी के 32 वर्षीय पुत्र हरेंद्र तिवारी की मौत हुई है।
दंगबार मेला में फोटोग्राफी करने गए थे सभी
ग्रामीणों ने बताया कि सभी मकर संक्रांति पर लगने वाले दंगबार मेला में फोटोग्राफी करने गए थे। वहां से सोमवार की रात टेंपो से अपने घर लौटने रहे थे कि घेउरा गांव के पास हाइवा ने टेंपो से टक्कर हो गई, जिस कारण उस पर सवार हरेंद्र तिवारी की मौत घटनास्थल पर हो गई।
मदनपुर के शिवकुमार शर्मा, घोरहत के रामाकांत तिवारी, नीरज तिवारी, शैलेश तिवारी, सुभाष तिवारी एवं टेंपो चालक बिट्टू कुमार सिंह घायल हो गए। रात में घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। इलाज के दौरान शिवकुमार शर्मा की मौत हो गई।
प्राथमिक उपचार के बाद घोरहत के रामाकांत तिवारी, नीरज तिवारी, शैलेश तिवारी, बलम तिवारी को ट्रोमा सेंटर वाराणसी एवं सुभाष तिवारी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल गया के लिए भेजा गया है। मंगलवार की सुबह दोनों के शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया।
गमगीन हुआ माहौल
जैसे ही शव गांव पहुंचा माहौल गमगीन हो गया। महिलाओं के साथ स्वजन रोने लगे। मृतक शिवकुमार की पत्नी पूर्व वार्ड सदस्य मधुगुंजन शर्मा सिर्फ रो रही थी। शिवकुमार को एक पुत्र एवं एक पुत्री है। घोरहत गांव के हरेंद्र तिवारी की पत्नी पूनम देवी पति के शव को देखते ही बेहोश गई।
टिप्पणियां