स्पोर्ट्स मीट का भव्य समापन समारोह हुआ

स्पोर्टस मीट में मौजूद षिक्षक और बच्चे

स्पोर्ट्स मीट का भव्य समापन समारोह हुआ

पीलीभीत । सीआईएससीई से संबद्ध गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में आज स्पोर्ट्स मीट का भव्य समापन समारोह हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह एवं उप विभागीय अधिकारी रमेश चैहान थे। उन्होंने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें  सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया। उसके बाद विद्यालय के क्लब लेजेंड्स, विक्टर, सुप्रीम और एलीट्स के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। फिर बालक वर्ग की रिले रेस हुई जिसमें लेजेंडस क्लब विजयी रहा, बालिका वर्ग की रिले रेस में  लेजेंडस क्लब विजयी रहा, फुटबाल में एलीट्स और सुप्रीम प्रथम एवं द्वितीय रहा, कराटे में महिमा गंगवार, शिखरबाला और प्रियांशी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी में लेजेंड्स और विक्टर प्रथम, द्वितीय रहा, वालीबॉल में एलीट्स और लेजेंड्स प्रथम और द्वितीय रहा, खो-खो में एलीट्स और लेजेंड्स प्रथम और द्वितीय रहा, रस्साकशी बालक वर्ग में लेजेंड्स और एलीट्स प्रथम और द्वितीय, रस्साकशी बालिका वर्ग में सुप्रीम और लेजेंड्स प्रथम और द्वितीय रहा। हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद होली के त्योहार के बाद खेलों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नई ऊर्जा का संचार करती हैं। विद्यार्थियों ने परीक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

सभी खेलों में छात्रों भरपूर जोश के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सत्र 2023-24 के शैक्षणिक एवं खेल  को मिलाकर  विक्टर क्लब प्रथम, लेजेंड्स क्लब द्वितीय, सुप्रीम क्लब तृतीय और एलीट्स क्लब चतुर्थ स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी, मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबंधक निशांत गोस्वामी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकों आशीष वचन कहें। विद्यालय की चेयरपर्सन सोनिया गोस्वामी ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर अपाला शर्मा, विष्णुप्रिया, भावेश पांडे, अभिनव तिवारी, प्रियांशु, जया घोष, नेहा अगनानी, संतोष आदि उपस्थित रहे।

Tags: pilibhit

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
भागलपुर। जिले के सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 किनारे स्थित शंकरपुर गांव में सोमवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित...
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब 
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 248 अंक लुढ़का
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया
बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र