पंचायत सरकार भवन पर लगाया गया निःशुल्क आईवीएफ कैंप

किशनगंज: प्रखंड क्षेत्र सूर्यपुरा एवं बिक्रमगंज के लोगों के लिए ग्राम पंचायत भवन  जमोढ़ी में लगाया गया निशुल्क आईवीएफ कैंप। कैंप का आयोजन ओम किलकारी फाउंडेशन पहाड़िया, वाराणसी के प्रमुख मनीष कुमार सिंह और ग्राम पंचायत जमोढ़ी के मुखिया मनोज कुमार के सहयोग से किया गया। बातचीत के क्रम में मनीष कुमार सिंह ने बताया, कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह एक बहुत गंभीर बीमारी है। इसके बावजूद लोगों की इसके प्रति जागरूकता कम है और लोग पूरी तरह से नहीं समझ पाते हैं, कि दवा के द्वारा भी बांझपन जैसे बीमारी को खत्म किया जा सकता है। हम लोग कैंप के माध्यम से बताना चाह रहे हैं, कि बहुत ज्यादा संभावना है, कि अगर सही तरीके से इलाज किया जाए तो लोग बांझपन के शिकार नहीं होंगे। वही डॉक्टर सुनील कुशवाहा निदेशक, ओम किलकारी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बिक्रमगंज के हवाले से कहा गया, कि विशेष प्रक्रिया के तहत तभी इलाज किया जाता है, जब दवा के माध्यम से निःसंतानता की बीमारी दूर नहीं होती है। उन्होंने कहा, कि इस फाउंडेशन के माध्यम से वैसे जरूरतमंद लोगों का इलाज बिल्कुल ही मुफ्त किया जाता है जो अपनी बदौलत इलाज कर पाने में बिल्कुल असमर्थ हैं। हम लोग लोगों से अपील करते हैं, कि वे लोग यहां आए और मिलकर अपनी समस्याएं बताएं। हर घर में किलकारी गूंजे ,हमारा यही प्रयास है। वहीं मुखिया ने कहा, कि यह हमारे लिए खुशी की बात है, कि लोगों के जन कल्याण में इस तरह की संस्था हमारे क्षेत्र में लोगों को लाभ पहुंचाने के काम में जूटी है। प्रखंड सूरजपुरा और बिक्रमगंज के विभिन्न पंचायत से जुटे हुए लोगों यहां मुफ़्त परामर्श लिया। मौके पर पूर्व प्रमुख जवाहर सिंह, विश्वनाथ तिवारी, विनोद सिंह, त्रिपुरारी, रणजीत सिंह,डा शनि,गोरख यादव,श्रीनाथ महतो सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां