महिला की हत्या में पुत्र व पोती पर दर्ज हुई प्राथमिकी
By Bihar
On
एफएलसी टीम ने लिया सेंपल, हत्यारोपी गिरफ्तार
विद्यापतिनगर(समस्तीपुर )। थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर बोचहा पंचायत के वार्ड संख्या स्थित पैठान टोल में सोमवार को एक व्योवृद्ध महिला की हुई हत्या मामलें में मृतिका के पति मंसूरी खां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें मृतिका के पुत्र मंजूर खां व पोती नज़राना खातून को हत्यारोपी बताया है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में पति मंसूरी खाँ ने बताया है कि घटना के दिन वह गेहूं के खेत मे पटवन कर रहे थे। खेत से घर लौटने पर घर में पत्नी को नहीं देख छोटी पोती अपशाना खातून से दादी के नहीं होने की पूछताछ की। तब अपशाना खातून ने दादी की हत्या की जानकारी दी। बताया कि दादी को उसके पिता मंजूर खां व बहन नज़राना खातून ने हत्या कर घर में ही रखें ट्रंक(बक्से)में शव को छिपा दिया है। पति ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से ट्रंक को खोलकर पत्नी के शव को बाहर निकाला। तब घटना की जानकारी पुलिस को दी। उधर घटना की सुचना पर पहुंचे डीएसपी नजीब अनवर के आदेश पर घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम ने ट्रंक में पड़े खून के धब्बे को इकट्ठा कर सैम्पल लिया है। एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं घर मे छुपाकर रखें हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद किया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां