मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
By Ravindra
On
फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को 5 लाख की आर्थिक सहायता लखनऊ में प्रदान की गई। इसी क्रम में जनपद फिरोजाबाद के दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में भी अपर जिला जज प्रथम सुनील कुमार सिंह द्वारा एक प्रमाण पत्र और शॉल प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इन दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों का विवरण इस प्रकार है, चंद्रावली पत्नी स्वर्गीय भगवान सिंह निवासी मो0खेड़ा, शिकोहाबाद, शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय सुभाष बाबू निवासी नगला पुन्नू, सुधारानी पत्नी स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार निवासी नगला भूड, पोस्ट भारौल तहसील सिरसागंज, मीना देवी पत्नी रघुवीर सिंह निवासी गंगापुर पोस्ट नगला बीच तहसील टूंडला है।
इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने मुख्यमंत्री का स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा, डीजीसी रेवेन्यू प्रणय जय, सिविल प्रभात नगीना, राजीव उपाध्याय, एडीजीसी मनोज शर्मा, नरेंद्र राठौर, भूपेंद्र राठौर, अजमोद चौहान, अजय शर्मा, बृजेश यादव, अवधेश भारद्वाज संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 23:48:13
रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने टांगी...
टिप्पणियां