इनीशियम ग्लोबल स्कूल में नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

पीलीभीत । इनीशियम ग्लोबल स्कूल में वार्षिक जांच षिविर के अन्तर्गत एक कैंप लगाया गया। जिसमें बरेली मंडल के प्रतिष्ठित अस्पताल श्री राम मूर्ति स्मारक से संबद्धित डॉक्टर अक्षय पांडे (नेत्र विशेषज्ञ) ने विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों की आंखों की जांच की। प्री प्राइमरी बच्चों से लेकर प्राइमरी और सेकेंडरी बच्चों को मशीन के माध्यम से जांच कर उन्हें सही ढंग से पढ़ाई करने व अन्य डिजिटल उपकरणों को प्रयोग करने की सलाह दी। इसके साथ ही पढ़ाई करने के लिए उचित दूरी व प्रकाश का ध्यान भी रखने को कहा। प्रधानाध्यापिका रितिका धमेजा ने बताया इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अपनी आंखों के प्रति जागरूकता पैदा करना था जिससे वे आवश्यक समय पर आंखों की सुरक्षा करके सजकता से कार्य कर सकें।

Tags: pilibhit

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां