तुलसी कुमार के गानों संग हुआ कला-संस्कृति, साहित्य के संगम ताज महोत्सव का समापन

तुलसी कुमार के गानों संग हुआ कला-संस्कृति, साहित्य के संगम ताज महोत्सव का समापन

लखनऊ। आगरा में चल रहे 10 दिवसीय ताज महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ। संस्कृति और समृद्धि थीम पर 17 से 27 फरवरी तक आयोजित इस महोत्सव ने कला-संस्कृति, साहित्य और लजीज व्यंजनों के स्वाद से लोगों को रोमांचित किया। कार्यक्रम समापन में लोग बॉलीवुड गायिका तुलसी कुमार के गीतों पर थिरकने नजर आए। अगले साल फिर नए कलेवर में मिलने की उम्मीद से लोगों ने महोत्सव को विदा किया। 
 
आगरा महोत्सव के आखिरी दिन आयोजित हेरिटेक वॉक में ताज महल पश्चिमी गेट से पूर्वी गेट होते हुए अहमद बुखारी तक आगंतुक ऐतिहासिक विरासत से रूबरू हुए। वहीं अटल उद्यान में अंकिता पगेरिया और जेन्या मेहता द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी गयी और सास बैंड ने अपने सुरीले अंदाज से लोगों को झूमने पर मजबूर किया। 
 
आगरा महोत्सव में शामिल होने आए लोगों ने जरी-जरदोजी, संगमरमर की अद्भुत नक्काशी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ तनिष्क वाघवानी ने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हँसाया और लेडी कूनर्स बैंड की अदिति शर्मा ने अपने गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
 
ताज महोत्सव के पंडाल में सजा मिनी हिंदुस्तान
 
इस बार महोत्सव में देशभर से करीब 400 शिल्पियों और कलाकारों ने अपने स्टॉल लगाए। इन स्टॉल्स में आपको भारत के विभिन्न राज्यों की कला, संस्कृति और व्यंजनों का अनुभव लिया। यहां कश्मीरी शॉल से लेकर बिहार की मधुबनी और तमिलनाडु की तंजाउर पेंटिंग्स, दक्षिण भारतीय मसालों से लेकर बनारसी साड़ियों तक, हर चीज़ ने भारत की विविधता से लोगों को रूबरू कराया।
 
ताज महोत्सव में सिर्फ आंखों और कानों का ही नहीं, बल्कि स्वाद का भी महोत्सव रहा। देश के विभिन्न राज्यों के व्यंजनों के स्टॉल आपको एक ही जगह पर स्वाद की सैर कराते दिखे चाहे वह लखनवी कबाब हो, बंगाली रसगुल्ले या तमिलनाडु का डोसा से लेकर गुजराती ढोकलों तक ने लोगों को खूब ललचाया।
 
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ताज महोत्सव आगरा का बहुप्रतीक्षित और प्रतिष्ठ कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। ताज महोत्सव कलाकारों को एक मंच प्रदान करता है, जिससे देश की समृद्ध संस्कृति, कला व खानपान को देश-विदेश तक प्रचारित और प्रसारित करने का अवसर मिलता है।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति