‘‘दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य‘‘ योजनान्तर्गत रोजगार मेेले का आयोजन 28 दिसम्बर से

‘‘दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य‘‘ योजनान्तर्गत रोजगार मेेले का आयोजन 28 दिसम्बर से

बस्ती - ‘‘दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य‘‘ योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय रोजगार मेेले का आयोजन आगामी 28 दिसम्बर से 24 जनवरी तक किया जायेंगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने दी है। उन्होने बताया कि उक्त रोजगार मेला 28 दिसम्बर को बस्ती सदर, 30 दिसम्बर को सॉऊघाट, 02 जनवरी को रूधौली, 04 जनवरी को सल्टौआ गोपालपुर, 06 जनवरी को गौर, 08 जनवरी को रामनगर, 10 जनवरी को बनकटी, 12 जनवरी को कुदरहॉ, 13 जनवरी को कप्तानगंज, 18 जनवरी को दुबौलिया, 19 जनवरी को बहादुरपुर, 20 जनवरी को हर्रैया, 22 जनवरी को परशरामपुर तथा 24 जनवरी को विक्रमजोत में आयोजित किया जायेंगा। cdo jaydev cs

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां