विद्युत संविदा कर्मचारियों ने किया कार्य वहिष्कार
खुदागंज/शाहजहांपुर। दो माह से संविदा कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने में संविदा विद्युत कर्मियों में आक्रोश बना हुआ है जिस पर जूनियर इंजीनियर अजीत कुमार को विज्ञापन देकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जब तक वेतन नहीं तब तक कार्य बहिष्कार तर्ज़ नही करने की दी चेतावनी ।दो माह से संविदा विद्युत कर्मचारी का वेतन बकाया होने के कारण विद्युत कर्मियों के सामने आर्थिक संकट आने से आक्रोशित का माहौल बना हुआ है संविदा कर्मियों ने विद्युत उपखण्ड देवदास पर एकत्रित होकर नारेबाजी की ओर जूनियर इंजीनियर अजीत कुमार के माध्यम से उप खंड अधिकारी कटरा खुदागंज को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा जिसमें उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों को दो माह से वेतन न मिलने के कारण संविदा कर्मियों ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया है इस मौके पर अजीत कुमार ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर अधिकारियों के आदेश पर अजीत कुमार ने दो दिनो के अंदर बकाया भुगतान दिए जाने का आश्वासन दिया जेई के आश्वासन पर संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार के निर्णय को दो दिनो के लिए स्थगित कर दिया है इस मौके पर एस एस ओ अनीस अंसारी लाइनमैन रोहित सिंह लाइनमैन शान अली लाइनमैन परविंदर लाइनमैन छोटे सिंह लाइनमैन नेत्रपाल लाइनमैन सुजीत लाइनमैन नेम पाल लाइनमैन अमन हेल्पर रोहित हेल्पर जगबीर हेल्पर नितिन
टिप्पणियां