डीएम ने सैनिकों के स्वास्थ्यहित एवं सुविधा के दृष्टिगत स्टेशन कमांडर, गोरखपुर को लिखा पत्र।

डीएम ने सैनिकों के स्वास्थ्यहित एवं सुविधा के दृष्टिगत स्टेशन कमांडर, गोरखपुर को लिखा पत्र।

संत कबीर नगर ,23 नवंबर, 2023 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों,  वीर नारियों एवं दिव्यांग सैनिकों के स्वास्थ्यहित एवं सुविधा के दृष्टिगत जनपद में ECHS पॉलीक्लिनिक इंपैनल्ड चिकित्सालय एवं सैनिक कैंटीन सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में सैनिक कमांडर, गोरखपुर को पत्र लिखा  है। 
जिलाधिकारी ने अपने पत्र के माध्यम से स्टेशन कमांडर गोरखपुर को अवगत कराया है कि जनपद संत कबीर नगर में भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां एवं उनके आश्रितों की कुल संख्या लगभग 3000 के आसपास है और वे सभी ECHS पॉलीक्लिनिक  इंपैनल्ड अस्पताल से 100-200 किमी0 की दूरी पर निवास करते हैं, जिससे उन्हें इन सुविधाओं का लाभ लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि जनपद में आयोजित सैनिक बंधु की मीटिंग में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष द्वारा उक्त समस्या से संबंधित बिंदु उठाया गया था, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए जनपद के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, एवं दिव्यांग सैनिकों की सुविधा  को ध्यान में रखते हुए स्टेशन कमांडर गोरखपुर को संबंध में कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां