बढ़ती विधुत समस्या का डीएम ने लिया संज्ञान

अधिक समस्या वाले क्षेत्रो की मैपिंग कराकर प्रभावी कार्यवाही के दिए आदेश

बढ़ती विधुत समस्या का डीएम ने लिया संज्ञान

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गर्मी के मौसम में बढ़ती विधुत समस्या को लेकर आ रही शिकायतें व आमजन की समस्या का संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता मध्यांचल विधुत वितरण निगम जोन प्रथम, बरेली रणविजय सिंह को आदेशित किया है कि विधुत समस्या सम्बंधी समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार को जिलाधिकारी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार आपके संज्ञान में लाया जाता है, जिससे समस्या का समय से निदान हो सके, साथ ही अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंताओ के साथ बैठक कर व दूरभाष पर भी सम्पर्क कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते रहे है। उक्त के बावजूद भी लगातार शिकायते आ रही हैं, जिसमे एक तरफ आमजन की समस्याएं बढ़ रही हैं तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन व राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है। जिलाधिकारी ने विधुत सम्बंधी शिकायतो व समस्याओं को गम्भीरता से संज्ञान लेने, जिन-जिन क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति बाधित होंने की समस्या ज्यादा मिल रही है, उनकी अधिशासी अभियंतावार मैपिंग करवाकर प्रभावी कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए। जिससे विधुत आपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां