डीएम ,एसपी ने किया कोषागार का निरीक्षण 

डीएम ,एसपी ने किया कोषागार का निरीक्षण 

उरई जालौन। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने कोषागार का निरीक्षण किया गया।01.04.2024 को वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति उपरान्त कोषागार जालौन स्थान उरई का जिलाधिकारी ने विस्तृत निरीक्षण किया, निरीक्षण हेतु कोषागार पहुँचने पर आशुतोष चतुर्वेदी मुख्य कोषाधिकारी ने जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। कोषागार उरई के डबल लॉक एवं सिंगल लॉक में रखे जनरल स्टाम्प, नोटरी स्टाम्प, कोर्ट फीस, स्टाम्प रेवेन्यू, स्टाम्प इन्शयोरेन्स, टिकिट, पेड लॉक, 385 रसीद बुक एवं बहुमूल्य वस्तुओं का सत्यापन किया गया एवं प्रत्येक पटल का निरीक्षण कर अभिलेखों की स्वच्छता एवं रखरखाव देख संतोष व्यक्त किया।इस अवसर पर अजीत जायसवाल नगर मजिस्ट्रेट,  ज्योति सिंह डिप्टी कलेक्टर,  आरती साहू डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु, राजवीर सिंह सहायक कोषाधिकारी, समी उल्ला खांन लेखाकार, एवं प्रभुदत्त मिश्रा मुख्य रोकड़िया, उपस्थित थे।

Tags: Jalaun Orai

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां