डीएम ने दिये आरसी का शत प्रतिशत वसूली के निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में ली जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक

डीएम ने दिये आरसी का शत प्रतिशत वसूली के निर्देश

मथुराजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व प्रशासन, राजस्व कार्यों, राजस्व वादों, आईजीआरएस, सीएम डैशबोर्ड आदि के संबंध में समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली करने वाले अधिकारियों को अपने कार्यों में तेजी लाने, भविष्य में लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तहसीलों से जारी आरसी का शत प्रतिशत वसूली कराना सभी उप जिलाधिकारी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली के संबंध में सभी अधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में जारी हुई आरसी का मिलान करें तथा कर्मचारी लगाकर कार्यों को तेजी से निस्तारण कराएं।

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे सहित सभी एसडीएम और तहसीलदारों के साथ राजस्व वसूली एवं कर करेत्तर की मासिक समीक्षा की, जिसमे सभी को प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों को प्रत्येक दशा में निर्धारित अवधि में गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों की भी समीक्षा की।

सभी आईजीआरएस शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। आईजीआरएस पोर्टल पर फीडिंग करे। जाति, निवास, आय, हैसियत आदि प्रमाण पत्रों को समय पर बनाए, जिससे आम जनमानस को समस्या न हो। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर सभी मानकों को पूर्ण करते हुए कार्य सम्पन्न कराने पर फीडिंग कराने के निर्देश दिए। वहीं, जिलाधिकारी कार्यालय से भेजी गई तहसील दिवसों से प्राप्त एवं मंडलायुक्त के स्तर से प्राप्त होने वाली सभी शिकायतें का निस्तारण ससमय किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी को अपनी अपनी कोर्ट में बैठने, समस्या तगत वादों के निस्तारण तथा पुराने प्रकरण को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। अपनी अपनी तहसीलों में वकीलों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराए, लोगो को न्याय दिलाए तथा सरकारी कार्यों को ससमय पूर्ण करे। राजस्व वादों के अधिकाधिक निस्तारण तथा धारा 24, 34 , 80 तथा 116 के मामलो की समयबद्धता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, नगर मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां