डीएम ने बरसात से पहले नाला-नालियों की साफ-सफाई के दिए निर्देश

बोले डीएम, ड्रेनेज व्यवस्था को करें दुरुस्त, जिससे आमजन को सड़कों पर जल भराव के कारण ना हो असुविधा

डीएम ने बरसात से पहले नाला-नालियों की साफ-सफाई के दिए निर्देश

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर निगम/नगर निकायों में जल निकासी के मार्गां के अन्तर्गत आने वाले नाला-नालियों की साफ-सफाई कराने के आदेश नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी (स्थानीय) को दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रायः देखा जाता है कि नगर निगम/नगर निकायों में जल निकासी के मार्ग के अन्तर्गत आने वाले नाला-नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण एवं ड्रेनेज व्यवस्था का सुचारू रूप से ठीक न होने के कारण वर्षा का पानी प्रायः सड़कों पर भर जाता है, जिसके कारण जनमानस को उक्त मार्ग पर जलभराव से आवागमन में अत्यन्त कठिनाई होती है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के क्षेत्रान्तर्गत जल निकासी के मार्गां पर पड़ने वाले समस्त नाले-नालियों की साफ-सफाई, दुरूस्तीकरण आदि की कार्यवाही सर्वाच्च प्राथमिकता पर करवायें। साथ ही ड्रेनेज प्लान का गहनता से अध्ययन कर वास्तविक स्थिति से मिलान कर सुनिश्चित कर लें कि ड्रेनेज व्यवस्था बिना किसी अवरोध के लगातार चल रही हो। यदि कहीं अवैध अतिक्रमण या रख-रखाव की कमी के कारण ड्रेनेज चोक हो गया हो तो अधिकतम दस दिन में आवश्यक कार्यवाही कर सुनिश्चित करें कि ड्रेनेज अविरल चले ताकि बारिश के समय जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां