जिलाधिकारी ने डा० किरन सौजिया स्कूल में जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का किया अवलोकन
छात्र अच्छा करें, योग्य बने, जीवन में बहुत आगे जा सकते हैं- डा. अशोक कुमार
On
कृषि वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी में व्यवसाइयों, किसानों, दस्तकारों को उत्पादित वस्तुओं की लाभ कमाने की दी जानकारियां
मैनपुरी-नगर के डॉ० किरन सौजिया सीसेएजू० एकेडमी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ०प्र० शासन द्वारा जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी आयोजित हुई। प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह रहे, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक डॉ० शॉकत अली, डॉ० नरेन्द्र वर्मा, डॉ० विनोद कुमार रहे। कार्यक्रम शुभारंभ पर जिलाधिकारी ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके पूजा वंदन किया। छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तत्पश्चात् चेयरमेन डॉ० अशोक कुमार ने जिलाधिकारी व अतिथियों को माला, पगड़ी, व शॉल उढ़ाकर स्वागत किया।छात्र छात्राओं व उपस्थित लोगों को कृषि वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी में उत्पादित वस्तुओं की जानकारी दी। हर्बल टूथपेस्ट को उन्होंने अत्यंत गुणकारी बताया, डीएम ने शाक भाजी प्रदर्शनी में ज्ञान के लिए कहा सब धरती को कागज बना दिया जाये, समस्त वनों की लकड़ी बना दी जाये, फिर भी गुरु के गुणों को बांटा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा ज्ञान को भाई बांट नहीं सकता, चोर चुरा नहीं सकता, राजा हरण नहीं कर सकता।
डीएम ने आगे बताया कि मैनपुरी में काला गेहूँ उत्पन्न किया जाता है, जिसमें औषधीय गुण है। उन्होंने सभी प्रदर्शनी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व बधाई देते हुए लोगों को नववर्ष 2024 की अग्रिम बधाई दी। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी कर्ताओं के द्वारा निर्मित वस्तुओं, फलों, सब्जियों आदि का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में व्यवसाइयों, किसानों, दस्तकारों ने भाग लिया।प्रदर्शनी कर्ताओं ने उत्पादित फूलगोभी, पत्तागोभी, चाइनीज किन्नू, किन्नू बड़े आकार के, रेड माल्टा, ग्रे फूड, शिमला मिर्च, पिण्डारा राजमा, स्टार फ्रूट अमरक, मौसमी, बड़ा आलू, टमाटर आदि का प्रदर्शन किया। दस्तकारी में तारकशी के चाबी के गुच्छे, संदूकची और मूर्ति कला भी प्रदर्शित की गयी।
मूर्तिकला का भी प्रदर्शन हुआ, जिसमें मिट्टी की मूर्तियां जैसे-गणेश-लक्ष्मी, खिलौने आदि को भी प्रदर्शित किया गया।
प्रतियोगिता में विजयी लोगों में देवेन्द्र सिंह प्रथम स्थान, सिराज अजीज ने दूसरा तथा प्रेम सिंह तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार विजेता सर्व हरीबाबू शाक्य, नेमीचन्द्र शाक्य, कमल शाक्य, अनार सिंह, जयराम जी रहे। अंत में चेयरमेन डॉ० अशोक कुमार जी ने बच्चों से कहा कि जो भी आप कर रहे हैं उसे और अच्छा करें तभी आप योग्य बन सकते हैं। जीवन में बहुत आगे जा सकते हैं और आईएएस, पीसीएस बन कर अपने विद्यालय का नाम पूरे देश में आलोकित करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है। इस मौके पर चैयरमेन डॉ० अशोक कुमार, वाइस प्रेसीडेन्ट डॉ० किरन सौजिया, प्रधानाचार्य दिवाकर मिश्रा, इंचार्ज चंद्रशेखर अप्पा, कहकशा, अध्यापक डॉ० नेम कुमार, प्रेमलता दीक्षित, एएनओ प्रदीप कुमार, सीटीओ कीर्ति, अध्यापक/अध्यापिकाएं मौजूद रहे।
Tags: Mainpuri
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 23:14:04
फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
टिप्पणियां