जिलाधिकारी ने बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

प्रतापगढ़। जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित के विटामिन-ए सम्पूर्णक कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव रंजन बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला ने बच्चो को विटामिन-ए की खुराक पिलायी। विटामिन-ए की खुराक जनपद के 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को पिलायी जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विटामिन-ए बच्चों के स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त आवश्यक एवं लाभदायक है, इसकी खुराक जनपद के प्रत्येक बच्चों को मिलनी चाहिये जिससे जनपद का हर बच्चा स्वस्थ और खुशहाल रहे।

इस स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विटामिन-ए की खुराक शत प्रतिशत बच्चों को पिलायी जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, बीएचएनडी सत्र में बच्चो को खुराक पिलाया जाये, यदि बीएचएनडी पर बच्चें नही आते है तो एएनएम, आशा, कार्यक.त्री के माध्यम से बुलाया जाये और उन्हें विटामिन-ए की खुराक दी जाये, कोई भी बच्चा विटामिन-ए की खुराक से छूटने न पाये, इस अभियान को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सफल बनाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने कहा कि बच्चों को समय से विटामिन-ए की खुराक दी जाये। छोटी उम्र के बच्चों को यदि सही समय पर खुराक मिल जाये तो काफी बीमारियों से बचा जा सकता है, इसलिये ज्यादा से ज्यादा बच्चों को विटामिन-ए की खुराक से लाभान्वित करायें और इस कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला ने विटामिन-ए की जरूरत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 रीना प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 ए0एन0 राय सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
गोपालगंज। 4 दिन से घर से गायब युवती का शव बगीचे से बरामद हुआ है। वहीं हत्या से नाराज परिजनों...
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...
नाबालिग की हत्या व दुष्कर्म मामले में युवक काे डबल फांसी की सजा
पंडोह बांध के पास गिरी, पांच की मौत, मरने वालों में 3 महीने की बच्ची व एक दंपति भी शामिल
एक ही परिवार के तीन किशोर डूबे, एक का शव बरामद
साइकिल सवार हलवाई को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
पालिका प्रांगण में हुई शोक सभा, दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की