चार पेडों की होगी नीलामी जनपद न्यायाधीश

पीलीभीत । जनपद न्यायाधीश के आदेश दिनांक 06.01.2024 के अनुपालन में समस्त पंजीकृत ठेकेदारों को सूचित किया जाता है कि जनपद न्यायालय पीलीभीत परिसर एवं ओल्ड जजेज काॅलोनी में एक गोल्ड मोहर नीम एवं तीन आम प्रजाती के वृक्षों की नीलामी 01.03.2024 को समय 4ः00 बजे अपराह्न जिला न्यायालय पीलीभीत के सभागार में होगी। नीलामी में सबसे अधिक बोली बोलने वाले ठेकेदार के पक्ष में जिला जज महोदय की स्वीकृति के आधीन समाप्त किया जायेगा। जिसके पक्ष में नीलाम छूटेगा, उसे नीलामी की सम्पूर्ण धनराशि जमा करनी होगी एवं नियमानुसार देय भी ठेकेदार को देने होंगे। नीलामी में भाग लेने से पूर्व ठेकेदार को 2000 रू. अर्नेस्ट मनी के रूप में जमा करना होगा। नीलामी की अन्य शर्तों के बारे में कोई भी जानकारी केन्द्रीय नाजिर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।

Tags: pilibhit

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां