फतेहपुर के साथ-साथ कौशांबी जनपद के दर्जनों गांव में किया वितरण
इफ्तार किट पाकर खिल उठे सलमानी समाज के जरूरतमंदों के चेहरे
सलमानी समाज के जरूरतमंदों को इफ्तार किट देते सोसाइटी के सदस्य।
फतेहपुर । सलमानी एकता एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सगीर अहमद सलमानी व प्रदेश सचिव अनवर सलमानी के निर्देशन में कमेटी के सदस्यों ने फतेहपुर जिले के साथ-साथ कौशांबी जनपद के दर्जनों गांव में इफ्तार किट का वितरण सलमानी समाज के जरूरतमंदों के बीच किया। इफ्तार किट पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सोसाइटी के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। शनिवार को सलमानी एकता एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य शहर क्षेत्र के मुराइनटोला, अस्ती, चखेड़ी व कसेरूवा गांव पहुंचे। जहां सलमानी समाज के चिन्हित अति जरूरतमंद लोगों के बीच इफ्तार किट का वितरण किया। इफ्तार किट वितरित करते हुए सोसाइटी के सदस्यों का कहना रहा कि रमजानुल मुबारक का महीना बरकतों एवं रहमतों का महीना है।
इस माह ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की खिदमत करनी चाहिए। अल्लाह एक नेकी का बदला सत्तर गुना देता है। सदस्यों ने बताया कि सोसाइटी की ओर से फतेहपुर जनपद के प्रेमनगर, गौंती, लोहारिन का पुरवा, मवई, अल्लीपुर, बहेरा, मुआरी, कासिमपुर कटरा, शाहपुर, सरांय, हुसैनगंज, इजूरा, हथगाम, किशनपुर, बेहटा, खागा व ईंट गांव में भी बिरादरी के जरूरतमंद लोगों के बीच इफ्तार किट बांटी गई है। सदस्यों ने यह भी बताया कि कौशांबी जनपद के भी एक दर्जन गांव में इफ्तार किट दी गई है। इफ्तार किट पाकर जरूरतमंदों ने सोसाइटी के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। सदस्यों का कहना रहा कि समाज के सम्पन्न युवाओं की ओर से दी गई सहायता से ही जरूरतमंदों के बीच इफ्तार किट पहुंचाई जा रही है। आगे भी संगठन की ओर से इस तरह के कार्य किए जाएंगे।
टिप्पणियां