मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद 6 डिग्री तापमान में स्कूल गए बच्चे
कोहरे से हाईवे पर वाहनों के चलने में लगा ब्रेक
सुल्तानपुर। बुधवार सुबह तापमान 6 डिग्री पहुंच गया। रात से ही जिला कोहरे की चादर ओढ़े हुए है। आलम ये है कि हाईवे पर घंटों जाम की स्थिति रही। वाहनों के पहिए थम गए। लेकिन इस कड़ाके की ठंड में बच्चे स्कूल जाने को बाध्य रहे।
आपको बता दें कि यहां कल ही मौसम सुबह से काफी सर्द था लेकिन अक्सर करके रैलियों के मौके पर अवकाश करने वाला प्रशासन ठंड में इस बात को भूल गया। रात दस बजे के बाद से ही कोहरा शुरू हो गया जो देर रात हल्के फुआरों में बदल गया। ये स्थिति सुबह तक रही लेकिन उसमें प्रशासनिक संवेदनहीनता का दंश झेलते हुए बच्चे स्कूल जाने को बाध्य हुए। क्या सरकारी क्या गैर सरकारी सभी शिक्षन संस्थान सुबह 10 बजे खुले तो कांपते हुए बच्चे स्कूल जाते दिखाई दिए। हैरत इस बात पर है कि उस जगह मानव के बच्चों के साथ लापरवाही बरती जा रही जहां की सांसद पशु प्रेमी कहलाती हैं। उधर मौसम की मार ऐसी कि अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग पर गाड़ियों के पहिए थम गए। कई किमी लंबा जाम घंटों लगा रहा। बेतरतीब वाहन हाईवे पर खड़े देखे गए। जिसमें एंबुलेंस तक फंसी रही। पुलिस को जाम खुलवाने में पसीने बहाने पड़ गए।
टिप्पणियां