डीईओ ने प्रेक्षकगणों के साथ मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा
मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने सोमवार को लोकसभा क्षेत्र आंवला के सामान्य प्रेक्षक मुकेश कुमार आहूजा तथा लोकसभा क्षेत्र-25 बरेली के सामान्य प्रेक्षक जीवन बाबू के. के साथ परसाखेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम परिसर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना स्थल का भ्रमण कर मतगणना हेतु की गयी तैयारियों का भी जायजा लिया तथा मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मतगणना के संबंध में चुनाव आयोग के निर्देशों/गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि मतगणना नियमानुसार ससमय सम्पन्न करायी जाये। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि मतगणना कक्ष हॉल में गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पंखे लगवाये जायें, जिससे कि मतगणना कार्मिकों को गर्मी में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी सिटी राहुल भाटी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियां