मुण्डेरवा चीनी मिल में पेराई शुरू करने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

मुण्डेरवा चीनी मिल में पेराई शुरू करने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

बस्ती - भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य लवकुश पटेल ने मुख्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री और गन्ना एवं चीनी मिल आयुक्त को पत्र देकर तत्काल प्रभाव से मुण्डेरवा चीनी मिल में पेराई शुरू किये जाने का आग्रह किया। पत्र में लवकुश पटेल ने कहा है कि मिल समय पर न चलने के कारण किसान अपना गन्ना आस-पास के चीनी मिलों को बेचने को विवश हो रहा है। कुछ किसान गन्ना काटकर गेहूं की बुवाई कर रहे हैं। समय से मिल न चलने के कारण गन्ना किसानों को काफी संकटों का सामना करना पड़ रहा है। अनेक किसान अपना गन्ना क्रेसर पर तौलने पर मजबूर है। पत्र में कहा गया है कि सरकार गन्ना विकास पर करोड़ो रूपया खर्च कर रही है किन्तु गन्ना किसानोें को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसान अन्य मिलों को गन्ना बेचने को मजबूर है। यही हश्र रहा तो मुण्डेरवा चीनी मिल घाटे में चली जायेगी और इसके जिम्मेदार चीनी मिल के जिम्मेदार अधिकारी होंगे। इससे सरकार के प्रति गन्ना किसानांें का आक्रोश बढेगा जो उचित नहीं है। लवकुश पटेल ने बताया कि गन्ना आयुक्त ने मिल में एक सप्ताह के भीतर पेराई शुरू कराने का आश्वासन दिया है।

lawkush patel

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां