दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक की मिली लाश
कैमूर। थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी एक युवक का शव मंगलवार की सुबह सिलड़ी गांव के सिवाना में बाहा के पास से बरामद किया गया। युवक का शव मिलने की सूचना से कुंज गांव में कोहराम मच गया। काफी संख्या में गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
मृतक कुंज गांव निवासी मुमताज खान का पुत्र शाहिद खां उर्फ रिंकू बताया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार, उक्त युवक कंटेनर का चालक था और मकर संक्रांति में घर आया था। मकर संक्रांति के दिन यानी बीते सोमवार को वह दोपहर बाद अपने घर में पत्नी को कुछ बनाकर रखने की बात कह दोस्तों के साथ घूमने निकल गया।
स्वजन का कहना- गला दबाकर की गई हत्या
देर शाम तक जब वापस नहीं लौटा तो स्वजन खोजनबीन करने लगे। देर रात तक उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। तब स्वजन मायूस होकर घर में रात भर रहे। सुबह में पुन: उसकी खोजबीन करने की सोच ही रहे थे तब तक उसके शव मिलने की सूचना मिली।
सूचना पर लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि शाहिद का ही शव है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर भभुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। इस मामले में स्वजन का कहना है कि शाहिद की गला दबा कर हत्या की गई है।
इसके बाद उसके शव को बाहा के पास लाकर फेंक दिया गया है। स्वजन के बताए अनुसार, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस अभी उनका नाम बताने से इनकार कर रही है।
टिप्पणियां