कोयला सचिव, श्री अमृत लाल मीणा ने वर्चुअल माध्यम से दिखाई हरी झंडी
एनसीएल के बेड़े में शामिल हुए 'मेक इन इंडिया' के तहत निर्मित तीन नए 190 टन क्षमता के डंपर
सोनभद्र। शनिवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (एनसीएल) की दुधिचुआ परियोजना के मशीनी बेड़े में 'मेक इन इंडिया के तहत' निर्मित 190 टन क्षमता के तीन नए डंपर शामिल हुए।कोयला सचिव, भारत सरकार श्री अमृत लाल मीणा ने वर्चुअल माध्यम से इन डंपरों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम से कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) श्री वीरा रेड्डी भी जुड़े। इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस पी सिंह, सीवीओ एनसीएल श्री रविन्द्र प्रसाद, एनसीएल जेसीसी सदस्य सीएमओएआई प्रतिनिधि, मुख्यालय के महाप्रबंधकगण, दुधिचुआ परियोजना के महाप्रबंधक सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ ही डंपर निर्माता कंपनी के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोयला सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने एनसीएल के मशीनीकरण और आधुनिकीकरण के साथ 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के कदम की सराहना की। उन्होंने 2030 तक बढ़ती ऊर्जा मांग के सापेक्ष 1.5 बिलियन टन कोयला उत्पादन की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़ी मशीनों व अनुकूल एचईएमएम नियोजित करने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि खदानों में आधुनिक मशीनों की सहायता से सुरक्षा, गुणवत्ता और उत्पादकता में वृद्धि होगी।इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी श्री मनीष कुमार ने मुख्य अतिथि और अन्य का स्वागत किया
और 190 टन क्षमता के डंपरों के विवरण, उत्पादकता आदि पर प्रकाश डाला।अपनी खादानों का मशीनीकरण व आधुनिकीकरण करने हेतु एनसीएल लगातार नई मशीनों का नियोजन कर रहा है, एनसीएल ने पिछले वर्षों में भारी संख्या में 190 टन क्षमता के डंपर व 20 क्यूबिक मीटर क्षमता की शोवेल अपने बेड़े की हैं। इन नए तीन डंपरों को मिलाकर एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में 190 टन क्षमता के डंपर की कुल संख्या 145 हो जाएगी।एनसीएल की ओपनकास्ट खदानों में डंपर का उपयोग कोयले एवं अधिभार को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए होता है। इसी कड़ी में एनसीएल ने उन्नत तकनीकी से युक्त इन स्वदेशी डंपरों की तैनाती की है जो सभी सुरक्षा सुविधाओं जैसे ऑटो फायर, सप्रेशन सिस्टम, आडियो विजुअल, रिवर्स अलार्म, पे लोड मॉनिटरिंग सिस्टम आदि से लैस हैं।गौरतलब है कि एनसीएल चालू वित्त वर्ष में उत्पादन व प्रेषण में शानदार प्रदर्शन कर रही है व अभी तक 125 मिलियन टन से अधिक उत्पादन एवं प्रेषण कर चुकी है
टिप्पणियां