साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी का  जन्मदिन मनाया

साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी का  जन्मदिन मनाया

हाथरस । आज डिब्बा गली स्थित आंधीबाल पैलेस में साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी का जन्म दिन मनाया गया। सर्वप्रथम प्रभु बांके बिहारी लाल जी की पूजा अर्चना उपरांत साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी को जिला साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद हाथरस के महामंत्री एवं बागला डिग्री कालेज कै पूर्व प्राचार्य डा आर के शर्मा ने माल्यार्पण कर सम्मान किया। फिर राष्ट्रीय कवि संगम जिलाध्यक्ष आशु कवि अनिल बौहरे तथा बृज कला केन्द्र अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने अंग बस्त्र भेंट कर सम्मान किया।

कार्यक्रम संयोजक अतुल आंधीबाल एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन ने कहा गोपाल चतुर्वेदी हाथरस की साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों में निरन्तर योगदान करते रहते हैं।

सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. आर के शर्मा संचालन आशु कवि अनिल बौहरे ने किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों में आयुष आंधीबाल, कपिल नरूला, हरीशंकर वर्मा, सुनील दीक्षित आदि थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां