महिला सहित पांच पर मुकदमा दर्ज
बीकापुर -अयोध्या। बेदौली में खेत की मेल तोड़कर पानी भरने की शिकायत करने पर ग्रामीण की पिटाई के मामले में महिला सहित पांच पर मुकदमा दर्ज हुआ है ।खबर अयोध्या जनपद के के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेदौली गांव की है । जहा निवासी हरगोविंद पुत्र रामराज ने तोरो माफी निवासी प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, अविनाश कुमार सहित एक महिला पर गंभीर आरोप लगाया है । कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी भूमि तोरो माफी ग्राम सभा में है जहां पर उसने अपनी भूमि पर गेहूं की बुवाई किया था ।
जहां रात्रि में मेड़ तोड़कर विपक्षीगण हलाहल पानी भर दिए गए । जिसके चलते उसके द्वारा बोई गई गेहूं की फसल नष्ट व बर्बाद हो गई । वह सुबह खेत पर गया तो देखा कि खेत में पानी भरा हुआ है और मेड़ नष्ट हो गई है । उसने विपक्षी गणों को मना किया तो भद्दी भद्दी गाली के साथ जान से मारने की धमकी दी है । यही नहीं विपक्षी गण आमादा फौजदारी पर उतारू हो गए । मामले में कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है । वही इस संबंध में कोतवाल बीकापुर राजेश कुमार राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच चल रही है ।
टिप्पणियां