दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज के गांव तेंदुआ का मामला!
वन विभाग की मिलीभगत से शारदानगर वनरेंज में हो रही देशी आम के हरे पेड़ों की कटान
On
फूलबेहड-खीरी। जब किसी किसान द्वारा किसी भी प्रतिबंधित पेड़ को गलती से छू लिया जाता है तो वन महकमा के यही जिम्मेदार वन अधिनियम के अंतर्गत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर देते हैं लेकिन साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस तरह से लकड्कट्टे बड़े पैमाने पर देशी आम के प्रतिबंधित हरे पेड़ों की बाग का कटान कर रहे हैं।वही जब विभाग द्वारा जानकारी ली गई तो बताया गया कि इन सभी पेड़ों का परमिट जारी हुआ है जरा सोचिए अब इसी तरह वन विभाग लकड्कट्टो को हौसला बढ़ाते हुए उन्हें हरे पेड़ों का परमिट जारी करेगा तो भला कैसे पृथ्वी को हरा-भरा बनाया जा सकता है।
जहां एक तरफ सरकार धरती को हरा भरा बनाए रखने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करती है वहीं वन विभाग के उच्च अधिकारी चंद पैसों के लालच में पड़कर हरे भरे पेड़ों का परमिट जारी कर देते हैं लकड्कट्टे निडर होकर हरे पेड़ों को काटते रहते हैं। लेकिन उनका संरक्षण नहीं कर पाते पूरा मामला जनपद खीरी के *शारदानगर वनरेंज के फूलबेहड थाना क्षेत्र तेंदुआ गांव* का है यहां के संबंध में जब फॉरेस्टर फूलबेहड संजय आजाद से देशी आम की बाग कटान मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि बाग के सभी पेड़ों का परमिट जारी हुआ है।
Tags: Lakhimpur Kheri
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पिकनिक मनाने गए युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
03 Nov 2024 23:25:26
बालोद/रायपुर। डौंडी थाना क्षेत्र के राजा तालाब के पास रविवार काे पिकनिक मनाने गए एक युवक की मामूली विवाद में...
टिप्पणियां