दरवाजे पर आकर दी गालियां और जान से मारने की धमकी , मुकदमा
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर इलाके में कुछ दबंग दरवाजे पर आकर गालियां दी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा कर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।सरोजनीनगर के न्यू बेहसा के मानसरोवर सेक्टर ओ निवासी हरिनाम सिंह के मुताबिक बीती उन्नीस नवंबर की रात्रि बारह बजे के बाद सरोजनीनगर के टी पी नगर के मिर्जापुर निवासी शिव कुमार यादव उर्फ बबलू यादव पुत्र राधे लाल यादव मेरे दरवाजे पर आकर गंदी गंदी गालियां दी और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
जबकि वह अपने कमर में पिस्टल भी लगाए हुए थे और कह रहे थे कि बाहर निकल आज जिंदा नहीं छोडूंगा ।इससे परेशान होकर एक सौ बारह नबर पर पुलिस को सूचना देकर बुलाया ।तब हम सपरिवार घर से बाहर निकल सके ।हमे और हमारे लड़के को कहा की बाहर निकलो नहीं तो गोली मार दूंगा ।गांवसे भाग जाओ ने तो सभी को जान से मार देंगे ।पुलिसको शिकायती पत्र देकर दबंग खिलाफ मुकदमां दर्ज कराते हुए कहा की मेरी जान मॉल की सुरक्षा की अपील की ।
टिप्पणियां